त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया में चुनावी रैम्प पर सम्भावित प्रत्याशियों का कैटवॉक
बैरिया, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अभी कही सरकारी स्तर पर अता-पता नहीं है। सरकार ने ना तो चुनाव के लिए तिथि घोषित किया है, ना ही कोई शेड्यूल जारी है। बावजूद इसके पंचायत चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होने लगी है। ग्रामीण अंचलों में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के संभावित उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पल्लगी करने में जुटे हुए हैं। सम्भावित सभी प्रत्याशी अपने-अपने 10-20 समर्थकों के साथ गांव में घूम घूम कर चुनावी रैम्प पर कैटवॉक करने में लगे हुए हैं।
शासन स्तर से चुनाव की तिथि व चरण घोषणा के बाद आरक्षण श्रेणी को आरक्षित करने के बाद ही चुनाव कराया जाएगा। बावजूद इसके बैरिया तहसील की अधिकतर ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभिन्न पदों के संभावित दावेदार चुनावी समर में समर्थकों के साथ कूद पड़े हैं। कहीं बाटी चोखा तो कहीं बाटी मुर्गा का दौर शुरू है। कही-कही तो मधुशाला भी सज रही है।चुनाव कब होगा? कैसे होगा? यह तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल मत को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए बिसात बिछाने लगी है। दुआ सलाम से लेकर हाल-चाल, पालग्गी, अच्छे बुरे दिनों में पूछार की परीपाटी भी तेज हो गई है। ऐसे में लोग संभावित प्रत्याशियों से धीरे-धीरे कतराने लगे हैं। क्योंकि लोगों का कहना है कि चुनाव में अभी समय है। इससे पहले ही प्रत्याशी मतदाताओं को धर्मसंकट में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। प्रत्याशी अभी से ही मतों को अपने-अपने पक्ष में होने का दावा भी करने लगे हैं, जो अमन परस्त लोगों को रास नहीं आ रहा है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments