'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' इन नम्बरों पर समस्या बता सकती हैं महिलाएं
On



बलिया। मुख्यमंत्री की अतिमहत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति अभियान, जो शारदीय नवरात्र से शुरू होकर वासंतिक नवरात्र कुल 180 दिन चलाया जा रहा है, इसके अन्तर्गत नवम्बर महीने में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' 25 नवम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगा।
इसमें जनपद की घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, दहेज हिंसा आदि के सम्बंध में संरक्षण, सुरक्षा तन्त्र, सुझाव तथा सहायता के लिए महिलाएं मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पाण्डेय के सीयूजी नम्बर 9454417209 तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज के सीयूजी नम्बर 7518024043 पर वार्ता कर अपनी समस्या बताकर उचित सुझाव या निस्तारण प्राप्त कर सकती हैं।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Jan 2026 19:38:22
बलिया : ओझवलिया के पूर्व प्रधान बालेश्वर दुबे एवं उनकी धर्मपत्नी चंद्रावती देवी की स्मृति में शनिवार को ओझवलिया बाजार...



Comments