बलिया BSA की जांच में बंद मिले तीन स्कूल, कई शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित
On  



बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने सोमवार को आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन स्कूल बंद मिले, जबकि कई शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुपस्थित। बीएसए ने अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक का वेतन/मानदेय की कटौती अनुपस्थित तिथि का करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीएसए सबसे पहले शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिखरा का निरीक्षण करने सुबह 10:20 बजे पर पहुंचे, लेकिन ताला बंद था। 10.33 बजे पूर्व मावि शंकरपुर खुला था, लेकिन परिचारक को छोड़ सभी शिक्षक व अनुदेशक अनुपस्थित थे। 10.35 बजे प्रावि शंकरपुर नम्बर एक पर प्रधानाध्यापक व दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। 10:40 बजे पर प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर नंबर 2 भी बंद था। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रावि बजहां पर श्रीमती उषा तिवारी एवं मंजू देवी शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। प्रावि नवानगर सुबह 10.57 बजे बंद था। प्रावि गजियापुर पर शिक्षामित्र संगीता भारती अनुपस्थित पायी गई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव को उक्त विद्यालय का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के साथ समस्त अध्यापकों से अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 
Tags:  Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Oct 2025 10:55:34
                                                  नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड...
                     

 
            
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
Comments