मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती बरते बलिया पुलिस : मंडलायुक्त

मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती बरते बलिया पुलिस : मंडलायुक्त


बलिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल का बकायदा अनुपालन हो। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराएं कि घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाकर निकले। इसके लिए अगर सख्ती बरतने की जरूरत है तो बरतें। मास्क का प्रयोग नहीं करने या सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर कार्रवाई करने में पुलिस तनिक भी संकोच ना करे।

मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि हर रोज प्रमुख अधिकारियों की एक बैठक हो, जिसमें बीते कल में क्या हुआ, इसकी समीक्षा की जाए। साथ ही आने वाले कल (अगले दिन) को क्या करना है इसकी प्लानिंग कर ली जाए। इससे यह फायदा होगा कि अगर किसी क्षेत्र में प्रगति धीमी है तो चर्चा के बाद उसमें सुधार होगा और आने वाले कल में बेहतर कार्य होगा।

नोडल अधिकारी ने बताई सुधार की जरूरत

शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि पहले से काफी सुधार हुआ है, लेकिन सफाई में अभी भी सुधार की जरूरत है। उन्होंने भी टेस्ट को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। कहा कि शहर में बिना मास्क के चलने का चलन और सोशल डिस्टेंस की कमी पर पुलिस विभाग को नजर रखने का निर्देश दिया। सलाह दी कि जुर्माना वसूलने के साथ उनको मास्क भी दिया जाए तो और बेहतर होगा। 

सैंपलिंग बूथ का लिया जायजा, लोगों से की अपील

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने टाउन हॉल व जापलिनगंज में बने सैम्पलिंग बूथ का जायजा लिया। दोनों बूथ पर उन्होंने सैंपल लेने वाली टीम से जरूरी जानकारी ली। बताया गया कि फिलहाल एंटीजन टेस्ट से जांच हो रही है। इस पर कमिश्नर ने कहा, लैब में टेस्ट के लिए भेजे जाने वाला सैम्पल भी अधिक से अधिक लोगों का लिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद आसपास के लोगों से भी अपील किया कि अगर किसी में थोड़ा भी लक्षण मिलता है तो अनिवार्य रूप से जांच करा लें। कोई छुपाए नहीं, किसी प्रकार का मन में डर ना रखे। अब पॉजिटिव मिलने पर अगर लक्षण नहीं होगा तो होम आइसोलेशन में भी रह सकते हैं। इसलिए जांच के लिए आगे आएं और कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करें।

इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने विकास भवन में संचालित 'इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर' का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां काम कर रही अलग-अलग टीम के प्रभारी अधिकारियों से बातचीत की। उनके कार्य से संबंधित जानकारी ली और जरूरी सुझाव भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम को देखा और वहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

धनतेरस पर करें ये अचूक उपाय, धन-संपदा में वृद्धि धनतेरस पर करें ये अचूक उपाय, धन-संपदा में वृद्धि
Dhanteras Upay : हिंदू धर्म में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।...
Sunbeam Ballia में वित्तीय साक्षरता क्लब का शुभारंभ, RBI अफसर ने बच्चों को दिए टिप्स, जानें इसका उद्देश्य
धनतेरस पर विशेष : ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश उपाध्याय से जानिएं धनतेरस का महत्व और शुभ मुहूर्त
18 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
SRG आशुतोष तोमर को बलिया BSA ने दी बड़ी जिम्मेदारी
सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हाईकोर्ट का आदेश - 'चौथी बीबी को दें ₹30 हजार गुजारा भत्ता...'
आपके लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर, पढ़ें आज का राशिफल