मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती बरते बलिया पुलिस : मंडलायुक्त

मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती बरते बलिया पुलिस : मंडलायुक्त


बलिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल का बकायदा अनुपालन हो। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराएं कि घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाकर निकले। इसके लिए अगर सख्ती बरतने की जरूरत है तो बरतें। मास्क का प्रयोग नहीं करने या सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर कार्रवाई करने में पुलिस तनिक भी संकोच ना करे।

मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि हर रोज प्रमुख अधिकारियों की एक बैठक हो, जिसमें बीते कल में क्या हुआ, इसकी समीक्षा की जाए। साथ ही आने वाले कल (अगले दिन) को क्या करना है इसकी प्लानिंग कर ली जाए। इससे यह फायदा होगा कि अगर किसी क्षेत्र में प्रगति धीमी है तो चर्चा के बाद उसमें सुधार होगा और आने वाले कल में बेहतर कार्य होगा।

नोडल अधिकारी ने बताई सुधार की जरूरत

शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि पहले से काफी सुधार हुआ है, लेकिन सफाई में अभी भी सुधार की जरूरत है। उन्होंने भी टेस्ट को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। कहा कि शहर में बिना मास्क के चलने का चलन और सोशल डिस्टेंस की कमी पर पुलिस विभाग को नजर रखने का निर्देश दिया। सलाह दी कि जुर्माना वसूलने के साथ उनको मास्क भी दिया जाए तो और बेहतर होगा। 

सैंपलिंग बूथ का लिया जायजा, लोगों से की अपील

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने टाउन हॉल व जापलिनगंज में बने सैम्पलिंग बूथ का जायजा लिया। दोनों बूथ पर उन्होंने सैंपल लेने वाली टीम से जरूरी जानकारी ली। बताया गया कि फिलहाल एंटीजन टेस्ट से जांच हो रही है। इस पर कमिश्नर ने कहा, लैब में टेस्ट के लिए भेजे जाने वाला सैम्पल भी अधिक से अधिक लोगों का लिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद आसपास के लोगों से भी अपील किया कि अगर किसी में थोड़ा भी लक्षण मिलता है तो अनिवार्य रूप से जांच करा लें। कोई छुपाए नहीं, किसी प्रकार का मन में डर ना रखे। अब पॉजिटिव मिलने पर अगर लक्षण नहीं होगा तो होम आइसोलेशन में भी रह सकते हैं। इसलिए जांच के लिए आगे आएं और कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करें।

इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने विकास भवन में संचालित 'इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर' का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां काम कर रही अलग-अलग टीम के प्रभारी अधिकारियों से बातचीत की। उनके कार्य से संबंधित जानकारी ली और जरूरी सुझाव भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम को देखा और वहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। लड़की को अपने ही परिवार वालों...
RPF के ASI रमेश चन्द सिंह को रेल मंत्री के हाथों मिला पुलिस पदक, जानिएं इनका बलिया कनेक्शन
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल
Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
बलिया : मंदिर में पूजा करने गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनबढ़ ने पीटा
बलिया : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का भी दे रहा था धमकी
शिक्षक फैमिली हत्याकांड : CM Yogi ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, मिला 38 लाख का चेक और जमीन का पट्टा