यूपी : 13 IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले कप्तान
On



लखनऊ। यूपी सरकार ने 13 IPS अफसरों का तबादला किया है। गृह विभाग ने देर रात 13 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी की।अपराध नियंत्रण में फेल साबित कप्तान किनारे हुए है, कई को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
सूची के मुताबिक आनंद कुलकर्णी एसपी उन्नाव बनाए गए है। वहीं, हरदोई के एसपी अमित कुमार 112 मुख्यालय भेजे गए है। अनुराग वत्स हरदोई के नए एसपी होंगे। राम अभिलाष त्रिपाठी एसपी सिद्धार्थनगर बने। स्वप्निल ममगइन डीसीपी लखनऊ बनाये गये है, जबकि श्लोक कुमार एसपी रायबरेली बने है। नरेंद्र कुमार सिंह एसपी हमीरपुर बनाए गए है। वहीं, विनोद कुमार सिंह एसपी कुशीनगर तथा रोहन पी कनय पीएसी प्रयागराज के सेनानायक बनाए गए है। केशव चौधरी एसपी कानपुर देहात, विजय ढुल एसपी लखीमपुर खीरी बनाए गए है, जबकि एसपी लखीमपुर सत्येंद्र कुमार हटा दिये गये है। सत्येंद्र कुमार को सेनानायक पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है, जबकि विनोद कुमार मिश्रा एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बने है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Jan 2026 19:37:13
बलिया : जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसों में एक युवक समेत दो...



Comments