बलिया में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हुए 2056 बच्चें




बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 2160 के सापेक्ष 2056 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए में बलिया शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, टाउन इंटर कॉलेज व कुंवर सिंह इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा पास करने वाले मेधावियों को इंटर तक पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (National Income and Merit Based Scholarship Test) के लिए आठवीं की पढ़ाई कर रहे 2160 बच्चों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। जिले के चार केंद्रों पर रविवार की सुबह दस से अपरान्ह एक बजे तक आयोजित परीक्षा में 2056 बच्चे शामिल हुए।
इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बड़सरी के प्रिंसिपल प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में 104 छात्र अनुपस्थित रहे, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज बलिया में 23, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में 28, टाउन इंटर कॉलेज बलिया में 32 व कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में 21 छात्र शामिल है। इस छात्रवृत्ति परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों को कक्षा 9 से 12 तक चार वर्ष के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृति प्राप्त होती है।
2022 में पास हुए थे बलिया के 237 छात्र
बता दे कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 में जिले के 237 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। इन चयनित छात्रों को 12वीं तक पढ़ाई के लिए (चार साल तक) 1000 प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी।


Comments