बलिया : Road Accident में मेडिकल संचालक की मौत, मचा कोहराम

बलिया : Road Accident में मेडिकल संचालक की मौत, मचा कोहराम


बलिया। Road Accident में कुशवाहा मेडिकल एजेन्सी के प्रो. डा. हरिशंकर प्रसाद वर्मा (65) की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी।

बताया जा रहा है कि डॉ. हरिशंकर प्रसाद वर्मा की दवा दुकान दवा मंडी में है। वे सोमवार को घर से दुकान पर आ रहे थे, तभी बनरही में Accident हो गया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रसड़ा के पास उनकी मौत हो गयी।

दवा व्यापारी की मौत होने की खबर की सूचना मिलते ही बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शोक सभा कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर राजेश, हिरू, बिरू, मनोज कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र गिरी, राज किशोर कुंवर, अनिल त्रिपाठी, सतीश, सल्टू, मन्टू वर्मा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता BCDA अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह व संचालन बब्बन यादव ने किया। 



Post Comments

Comments