Road Accident in Ballia : बोलेरो की टक्कर में चाचा-भतीजा गंभीर, रेफर
On




श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा हॉस्पिटल के समीप गुरुवार की रात करीब 10 बजे बाइक और बोलेरो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौडा निवासी भूरा राम (45) अपने भतीजे मिथुन (25) के साथ बाइक से बेल्थरारोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे कृष्णा हॉस्पिटल के समीप पहुंचे, सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, टक्कर की आवाज सुन निजी चिकित्सालय पर मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, मौके की नजाकत समझ बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे एसएचओ सिकन्दरपुर दिनेश कुमार पाठक ने एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भूरा राम की स्थिति काफी गंभीर है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 18:10:16
बलिया : मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज हासिल कर शहर के कासिम बाजार (फ्रेन्ड्स कम्प्यूटर के पास) की रहने...



Comments