बलिया : कोतवाल के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, फूंका जिला प्रशासन का पुतला

बलिया : कोतवाल के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, फूंका जिला प्रशासन का पुतला

बैरिया, बलिया। सदर कोतवाल प्रवीण सिंह द्वारा कुंवर सिंह पीजी कॉलेज छात्रसंघ के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार से आक्रोशित श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्ट पुरी के छात्र नेता प्रवीण सिंह और सनी सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने जिला प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। 

छात्र नेताओं का कहना है कि 30 अगस्त को सदर कोतवाल ने छात्र नेता पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसको लेकर जनपद भर के छात्र सड़क पर उतरने का निर्णय लिए हैं। अगर कोतवाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र जिला प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। उत्पन्न परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर अंकित सिंह, रजनीश पासवान, राहुल सिंह, संदीप सिंह, सूरज गुप्ता, शुभम वर्मा, मनीष गिरी, धर्मेंद्र गिरी, राजकुमार, राहुल सिंह, राज सिंह इत्यादि छात्र थे।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News