बलिया : बेसिक के इन चार बच्चों के लिए आज साबित हुआ बड़ा दिन, क्योंकि...
On
बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद के उन मेधावियों के लिए आज बड़ा दिन साबित हुआ, जो ऑनलाइन किल कोरोना क्विज प्रतियोगिता में सफल थे। इन्हें न सिर्फ डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, बल्कि CDO विपिन जैन, BSA शिवनारायण सिंह के साथ ही किल कोरोना टीम के सदस्यों ने संयुक्त रुप से पुरस्कृत किया। जनजागरूकता के लिए हुई ऑनलाइन किल कोरोना प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाए उच्च प्रथनिक विद्यालय अखार (दुबहड़) के आशीष कुमार व उप्रावि बैरिया के हैदर अली को जिलाधिकारी एसपी शाही ने पुरस्कृत किया। फाइनल के प्रतिभागी रूपांजलि उपाध्याय व रोहित को भी प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रतियोगिता के आयोजन से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में जागरूकता आई होगी। उन्होंने संदेश दिया कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे जुझारू और संघर्षशील होते हैं। सीमित संसाधनों व सुविधाओं के बीच यह बच्चे हर मौके पर अपनी क्षमता को साबित किए हैं। संघर्ष करने की शक्ति और कुछ पाने की ललक बनाए रखनी है। ऊंचाइयों पर जाने का यही असली हथियार है।
विजेता बच्चों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालय में पढ़ने के दौरान की अपनी यादों को भी साझा किया। इससे बच्चे और भी खुश हुए। अध्यापकों के संबंध में कहा कि कक्षा पहली से पांचवी तक जो शिक्षा देनी है, कम से कम वह जानकारी स्पष्ट होना चाहिए। कई मौके पर ऐसा देखा गया है कि प्राथमिक शिक्षक की जानकारी देने में कतिपय शिक्षकों की रूचि नहीं दिखती है। स्कूल तो चाहे जितना भी सजा लें, पर उसकी आत्मा, यानि शिक्षा का स्तर नहीं रहेगा तो फिर कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसी आत्मा को सुधारने की जरूरत है।
यह मेधावियों के छलांगों की शुरुआत : सीडीओ
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले सीडीओ विपिन जैन ने कहा कि विजेताओं ने पहले ब्लॉक स्तर फिर जिले स्तर पर जीत हासिल की। यह उनकी सफलता की छलांगों की शुरूआत है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीएसए एसएन सिंह ने कहा कि शिक्षा के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर, यानी अंदरूनी व बाहरी स्तर के सुधार पर काम कर रहे हैं। लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
परिषदीय विद्यालय के बच्चों के संबोधन को सराहा
फाइनल में भाग लिए बच्चों ने दो-दो मिनट का भाषण भी दिया, जिसकी सराहना जिलाधिकारी ने की। फाइनल की प्रतिभागी प्रियंजली उपाध्याय ने अपने शानदार सम्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है। जीतता वही है जो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता है और हार कर भी सीखने की कोशिश जारी रखता है। सभी अधिकारियों ने प्रियंजलि की इस प्रतिभा की तारीफ की।
कार्यक्रम संयोजक व नगर शिक्षा क्षेत्र के एअरपी डॉ. शशिभूषण मिश्र ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार समारोह में जिला समन्वयक नुरुल हुदा, आनंद प्रकाश मिश्र, किल करोना टीम के सदस्य मनोज चतुर्वेदी, अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय, एसआरजी संतोष तिवारी, चित्रलेखा सिंह, जिला समन्वयक सत्येंद्र राय, ओम प्रकाश सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल अव्वल ने किया। बच्चों के साथ उनके गाइड शिक्षक अरुण कुमार गुप्ता, विजय प्रकाश, अनिल राय, रमेश चंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक व नगर शिक्षा क्षेत्र के एअरपी डॉ. शशिभूषण मिश्र ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार समारोह में जिला समन्वयक नुरुल हुदा, आनंद प्रकाश मिश्र, किल करोना टीम के सदस्य मनोज चतुर्वेदी, अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय, एसआरजी संतोष तिवारी, चित्रलेखा सिंह, जिला समन्वयक सत्येंद्र राय, ओम प्रकाश सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल अव्वल ने किया। बच्चों के साथ उनके गाइड शिक्षक अरुण कुमार गुप्ता, विजय प्रकाश, अनिल राय, रमेश चंद उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : बाढ़ पीड़ितों के बीच 'राहत' लेकर पहुंचे मंत्री, छलका प्रभावितों का दर्द
20 Sep 2024 21:56:30
बैरिया, बलिया : योगी जी की सरकार जनता की है। जनता की हितों के रक्षा लिए हमारी सरकार किसी भी...
Comments