बलिया में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा सीएचसी पर बवाल, सामने आई चौंकाने वाली बात

बलिया में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा सीएचसी पर बवाल, सामने आई चौंकाने वाली बात

श्वेता पाठक
सिकन्दरपुर, बलिया। स्वास्थ्य विभाग की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्व्यवस्था, दलाल राज और डॉक्टरों की मनमानी की बातें आये दिन सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को दोपहर बाद सामने आया। बच्ची को जन्म देने वाली प्रसूता की मौत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचे स्वजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने पैसे की खातिर महिला चिकित्सक डॉ भारती सिंह पर अपने आवास पर प्रसव कराने व उसमें अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। हॉस्पिटल पर हो रहे हंगामा की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ज्ञानचन्द्र ने परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली। उधर मौके की नजाकत समझ महिला चिकित्सक हॉस्पिटल से खिसक हो गई। 

नगरा थाना क्षेत्र के गाहाडीह निवासी पंकज यादव की बहन रम्भा यादव को 24 नवम्बर की शाम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सीएचसी सिकन्दरपुर ले आये। जहां ओपीडी में दिखाने के उपरांत मौके पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ भारती सिंह ने इलाज शुरू कर दिया। इस बीच परिजनों को बेहतर इलाज का झांसा देकर डॉक्टर ने रम्भा को अपने निजी आवास पर भेज दिया। जहां शाम को रम्भा ने एक बच्ची को जन्म दिया, पर प्रसवोपरांत रम्भा की स्थिति बिगड़ने लगी। यह देख परिजन डॉक्टर से समुचित इलाज का गुहार लगाने लगे,। आरोप है कि स्थिति भांप कर महिला चिकित्सक ने प्रसूता को घर भेज दिया। जहां पहुंचने के बाद रात करीब 10 बजे उसकी स्थिति और नाजुक हो गई। 

यह भी पढ़े बलिया में गंगा किनारे मिली महिला की लाश, नहीं हो सकीं शिनाख्त

परिजनों का आरोप है कि उस दरम्यान भारती सिंह को फोन करने पर वो बात करने की बजाय डांट कर फोन स्वीच ऑफ कर दीं। अभी परिजन जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे, तभी रम्भा ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को दाह संस्कार करने के बाद शनिवार को परिजन सीएचसी पहुंचे और उक्त महिला चिकित्सक से बात करनी चाही, लेकिन एक बार फिर वो परिजनों को चकमा देकर खिसक गयी। इस सम्बंध में हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ व्यास कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल परिसर में कोई प्रसव नहीं कराया गया है। उनके निजी आवास के मामले से हमें कोई लेना देना नही है।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी का तीन ट्रैक्टर के साथ पांच वाहन बरामद, गिरफ्तार चोरों की उम्र चौकान्ने वाली

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : वीडियोग्राफी के बीच हुआ युवती का पोस्टमार्टम... पेड़ पर लटका मिला था हाथ बंधा शव, मुकदमा दर्ज Ballia News : वीडियोग्राफी के बीच हुआ युवती का पोस्टमार्टम... पेड़ पर लटका मिला था हाथ बंधा शव, मुकदमा दर्ज
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय चौहान बस्ती में चौकीदार की बेटी का शव पेड़ पर लटका मिलने...
दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड : दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण, 26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल
घर में अकेली 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
बलिया में किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी
बलिया पुलिस ने खोला फोटोग्राफर हत्याकांड का खुला राज... प्रेम-प्रसंग में मारा गया चंदन
Ballia News : पूर्व सांसद भरत सिंह को भातृशोक, नहीं रहे अनुज त्रिलोकी सिंह
बलिया : अब तक घर नहीं लौटे नीरज, परेशान हैं परिजन, कृपया मदद करें