बलिया : BEO की मौजूदगी में निपुण भारत का चार दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ कर ब्लाक प्रमुख ने किया यह वादा




बलिया। बीआरसी सीयर पर आयोजित निपुण भारत सेवारत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रमुख ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत मेरी जहां भी आवश्यकता महसूस होगी, उसे पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने विशेषकर जूनियर हाईस्कूल सीयर के प्रांगण में एक नए शौचालय निर्माण का वादा किया। इसके अलावा समस्त कंपोजिट विद्यालयों में जहां छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा है, वहां बच्चों के लिए इनवर्टर संग 2 किलो वाट सोलर पैनल लगवाने का भरोसा दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षकों से कहा कि इस प्रशिक्षण को आप आज प्रशिक्षणार्थी के रूप में ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन इसकी सफलता तब साबित होंगी, जब अपने-अपने स्कूलों में जाकर बच्चों के अंदर शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों को लागू करवाने का काम पूर्ण करेंगे। निपुण भारत के लक्ष्य को बच्चे हासिल करेंगे। इसकी शासन स्तर से मानिटरिंग भी होगी। अतः पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर ले।
प्रशिक्षण डीसी बलिया आनंद प्रकाश मिश्रा इस प्रशिक्षण के बाबत शासन की मंशा एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह तथा जिला प्रशिक्षण समन्वयक आनंद प्रकाश मिश्र का सम्मान बैज अलंकरण, माल्यार्पण, अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
यह प्रशिक्षण सीयर में अनुभव तथा अभिनंदन हाल में 50-50 की संख्या में शिक्षको का शुरू हुआ, जो आगामी 25 अगस्त तक संचालित होगा। प्रशिक्षक के एआरपी कृष्णा नंद सिंह, बीरेंद्र यादव, देवेंद्र वर्मा, केआरपी नन्द लाल शर्मा तथा नौशाद अली ने प्रशिक्षण दिया। टेक्निकल सहयोगी के रूम में दिलीप कुशवाहा व हरेकृष्ण पाण्डेय ने सहयोग दिया।

Related Posts
Post Comments

Comments