बलिया : जनपदीय और अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा मंत्री को पत्रक

बलिया : जनपदीय और अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा मंत्री को पत्रक


बलिया। जनपदीय व अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी को पत्रक सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि कई वर्षों से जनपद स्तरीय स्थानान्तरण की प्रक्रिया नहीं हो पाई है। इस पर पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिलों के अन्दर ब्लॉक स्तरीय ट्रांसफर किया जाएगा। लेकिन पंचायत चुनाव होने के बाद विधानसभा सभा का भी चुनाव भी सम्पन्न  हो चुका है, परन्तु अभी तक ट्रांसफर के सम्बन्ध में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं जिले में रहकर भी वह प्रतिदिन लगभग 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर नौकरी कर रहे है। इस वजह से आये दिन शिक्षक व शिक्षिकाओं की दुर्घटना हो रही है। यदि वह अपने आवास/गांव के करीब पहुंच जाते है तो निश्चित ही शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार होगा। शिक्षक स्वस्थचित होकर शिक्षण कार्य करेंगे। मंत्री ने इस मामले में सकारात्मक आश्वासन मिला।ज्ञापन सौंपने वाले में दुष्यंत सिंह, पंकज कुमार सिंह, अविनाश पाण्डेय, आनद प्रकाश यादव, आशुतोष तिवारी, योगेन्द्र बहादुर सिंह, सकील, सतीश, सुनील गुप्ता, मुराद अंसारी, दिनेश ठाकुर, आलोक राय, श्रीप्रकाश, अनीस पासवान, गौरव पाण्डेय, विशाल, सागर, राकेश यादव, अरुण कुमार, अमित तिवारी, अनूप उपाध्याय, जनार्दन व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक
बलिया : उत्तर‌ प्राथमिक ‌शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
रैंक D पर इस अफसर को मिली बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश
बलिया में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान स्वाहा
बलिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मच हड़कम्प
बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया
शिक्षकों के लिए खुशखबरी : TET की अनिवार्यता पर सीएम योगी का बड़ा फैसला