बलिया : एक्शन मोड में तहसीलदार, अवैध कटरा पर चलने लगा प्रशासनिक हथौड़ा
On




बैरिया, बलिया। बहुत दिनों से रानीगंज भागड़ नाला पुल के सामाने बने अवैध कटरा पर शुक्रवार को तहसीलदार शिवसागर दूबे की मौजूदगी में गिराने का काम शुरू हो गया। तहसीलदार के इस एक्शन से अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया है।
बता दे कि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार शिवसागर दूबे के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने पैमाइस कर दूध का दूध व पानी का पानी कर दिया था। साथ ही अवैध कब्जा हटाने के निर्देश के साथ-साथ कब्जा हटवाना भी प्रारम्भ करा दिया था, लेकिन पक्का निर्माण अभी नहीं हटा था। शुक्रवार को तय समय के अनुसार अतिक्रमण तोड़वाना शुरू हो गया है। अब रानीगंज पुल का रोड़ अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा।
ये है पूरा मामला
ग्राम पंचायत कोटवा के नम्बर 875 दो डिस्मील रकबा है, जिसमें 01 डिस्मील बीबी टोला निवासी सुरेन्द्र वर्मा व हरेन्द्र वर्मा का है।चेता छपरा निवासी लिलावती के नाम आधा डिस्मील है। आधा डिस्मील जमीन दूधैला निवासी अक्षयबर ठाकुर व केशव ठाकुर के नाम है। उक्त तीनों हरेन्द्र व सुरेन्द्र तथा लिलावती ने ठाकुर बन्धु से ही जमीन खरीदा है। रोड व पुल के सामने बने कटरे से सड़क पर अतिक्रमण था। इसके लिए कई बार पैमाइस हुई, लेकिन बात नहीं बनी।तहसीलदार शिवसागर दूबे ने बुधवार को पैमाइश कर स्थिति स्पष्ट कर दिया था।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:52:06
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...



Comments