बलिया पुलिस को मिली सफलता, बस स्टैंड से जैकी गिरफ्तार
On




बलिया। रसड़ा प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह मय हमराह ने धारा 302/34, 324/323/504/506 भादवि मे वांछित जयचन्द्र उर्फ जैकी पुत्र मार्कण्डे राजभर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी जैकी को रोडवेज बस स्टैण्ड के गेट से दबोचा गया।
16 अक्टूबर को मंयक चौहान पुत्र रामजीत चौहान (निवासी महाराजपुर थाना रसड़ा) ने तहरीर दिया था कि मेला देखकर रसड़ा से घर जाते समय सिगही मां काली मंदिर के पास (रसड़ा जाम मार्ग) देवेन्द्र चौहान व सुनिल चौहान को एक मोटरसाइकिल यूपी 60एएच 0368 पर सवार चार व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया जा रहा था। बीच बचाव करते समय चाकू से देवेन्द्र चौहान पुत्र रामप्रीत चौहान व सुनील चौहान पुत्र योगेन्द्र चौहान तथा वादी मुकदमा मंयक चौहान को घायल दिया गया। पुलिस ने धारा 324/323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। विवेचना में अमित कुमार उर्फ प्रेम यादव पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद, अमरनाथ यादव पुत्र प्रहलाद यादव, अमित यादव पुत्र राजनारायण यादव व जय चन्द उर्फ जैकी राजभर पुत्र मारकण्डे राजभर (निवासी ग्राम छितौनी थाना रसड़ा) की नामजदगी सामने आयी। वादी मुकदमा द्वारा पुनः एक तहरीर के माध्यम से सूचित किया गया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित देवेन्द्र चौहान पुत्र रामप्रीत चौहान की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/34 भादवि की बढोत्तरी करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त जयचन्द उर्फ जैकी को आज गिरफ्तार किया गया।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Jul 2025 22:04:06
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
Comments