बलिया पुलिस खंगाल रही अपराधियों की कुंडली, तीन पर लगा गैंगस्टर
On




बैरिया, बलिया। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयप्रकाश नगर में हुई यूपी बिहार के अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद अन्तरप्रांतीय शराब तस्करों व अन्य अभियुक्तों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया हैं। पुलिस ने तीन अभियुक्तों पर गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ये तीनों अभियुक्त फिलहाल जिला जेल में निरुद्घ हैं।
बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीनों अभियुक्त लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार करते हैं। मिलावटी शराब बनाकर बिहार के क्षेत्रों में आपूर्ति करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें मिलावटी शराब, चाकू, कच्ची शराब में मिलावट करने वाली समाग्री यूरिया, अपमिश्रित कच्ची शराब, नमक, नौशादर आदि के साथ जयप्रकाश नगर बीएसटी बन्धे से गिरफ्तार किया गया था। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए संसार टोला निवासी महेश यादव पुत्र रघुवीर, शंभू यादव पुत्र हरिभजन, अठगांवा नई बस्ती निवासी राजेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त उभियुक्त संगठित अपराध के लिए विख्यात है। हाल ही में उन पर धारा 60, 60 (1) आबकारी अधिनियम व 272, 273 के साथ ही कच्ची शराब व्यापार के तीन व लूट का मुकदमा दर्ज है। तीनों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंगस्टर के तहत महेश यादव गैंग का लीडर है, जबकि शम्भू और राजेश इसके सहयोगी रहे है। एसएचओ ने बताया कि ऐसे कुख्यात अपराधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। अभी और अभियुक्तों की भी कुंडली खंगाली जा रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 06:15:59
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
Comments