बलिया : फेफना में दौड़ी स्वच्छता एक्सप्रेस... खूब मिल रही वाहवाही
On




फेफना, बलिया। केशरी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा रविवार को एक बार फिर से फेफना में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।संस्था के सदस्य अपने हाथ में फावड़ा, झाडू, खांची आदि लेकर स्वच्छ्ता से प्रेरित गीत बजाते हुए फेफना-गड़वार मार्ग पर दलित बस्ती के समीप भारी मात्रा में एकत्र कूड़ा के पास पहुंचे। सड़क तक फैले कूड़ा की साफ-सफाई की। संस्था के सदस्यों की साफ-सफाई के प्रति निष्ठा देख सड़क से गुजरने वाले लोगों समेत अन्य एक बार जरूर ठिठक जा रहे थे।
इस दौरान लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए उनसे स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने की अपील भी की गई। साफ-सफाई के पश्चात गंदगी वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया। संस्था के सचिव केशव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्वच्छता अभियान पर ब्रेक लगा था। इससे जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है। अब एक बार फिर से फेफना को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए संस्था के सदस्य संकल्पित होकर स्वच्छता अभियान को गति देने में जुट गये है। इस मौके पर नवीन कुमार गुप्ता, अशोक भारती, रमेश उर्फ खूटी, श्याम बिहारी, कृष्णा, कईया, सतीश उर्फ गुडडू बाबा, शंभू मौर्या आदि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 22:55:04
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद की शिक्षिका कनक चक्रधर फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। 25 से...



Comments