बलिया : सड़क पीडब्ल्यूडी की, बन्धा सिंचाई विभाग का ; फिर भी...
बैरिया, बलिया। बकुल्हा संसार राय के टोला टेंगरही तट बन्ध मार्ग पर सड़क के पीच तक सरपत के झाड़ियो के फैल जाने से लोगों व वाहनों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सरपत की झाड़ियां पीच सड़क तक फैल जाने के कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्गघटनाएं हो रही है। वहीं, अपराधिक घटनाओं का भी अन्देशा बना रहता है।
इस मार्ग पर संसार टोला रेगुलेटर से रामपुर कोड़रहा गांव के सामने तक सरपत की झाड़ियां इस कदर फैली हुई है कि दूर से सड़क की पीच नहीं दिखाई देता है।फलस्वरुप सामने से कौन सा वाहन या कौन सा जानवर आ रहा है। पता नहीं, चल पा रहा है। इससे दुर्गघटनाएं हो जा रही है। वहीं, उप्र बिहार का बार्डर होने के कारण अपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
सड़क पीडब्ल्यूडी की, बन्धा सिंचाई विभाग का
ऐसे में दोनों विभागों को चाहिए कि मिलकर तत्काल सरपत की झाड़ियों को कटवा दे, ताकि लोगो के आवागमन में सुगमता हो सके। दुर्घटनाओ पर विराम लगे। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का भी ध्यान अपेक्षित किया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments