बलिया : टॉस के साथ आरा को हराकर गाजीपुर ने जीता उद्घाटन मैच
On




बैरिया, बलिया। महाराणा प्रताप स्पोर्टिंग क्लब दलनछपरा के तत्वाधान में आदर्श जूनियर हाईस्कूल दलनछपरा के मैदान पर रात्रिकालिन अन्तरप्रांतीय विशाल कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आइजी सिक्योरिटी केबी उपाध्याय उर्फ मुकेश उपाध्याय व समाजसेवी गोपी शंकर सिंह ने फीता काट कर किया। मैदान पर बजरंगबली का ध्वज स्थापना के साथ नारियल फोड़ा गया। राष्ट्रगान के बाद खेल प्रारम्भ हुआ।
सबसे पहले गाजीपुर व आरा के बीच मुकाबला मे गजीपुर के कप्तान अंगद यादव ने टॉस जीत कर खेल शुरु किया और 08 अकं से विजेता बना। दूसरे चक्र मे बक्सर और छपरा के बीच मुकाबले मे छपरा के कप्तान भानु सिंहने टॉस जीत कर पारी की शुरुआत की जिसमे बक्सर के कप्तान रमेश सिंह की टीम ने 09 अंक से जीत दर्ज की।खेल बड़ा ही रोमांचक रहा। दूसरी पारी के खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामपुर के मनीष पाण्डेय उर्फ टुन टुन जी व विशिष्ट अतिथि रुद्र प्रताप सिंह रघुवंशी ने किया। रेफरी रामानुज सिंह व बीरबल सिंह रहे। रोमांचक मैच का उद्घोष अभिमन्यु सिंह ने किया। मैच के दौरान विश्वजीत उर्फ टुन टुन सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रभंजन सिंह चिटपुट, मन्टन पाण्डेय, घमेन्द्र सिंह, अरूण पाण्डेय, हरेराम सिंह, चन्दन सिंह, अरूण सिंह आदि मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Dec 2025 17:46:00
बलिया : खेजुरी थाना पुलिस ने अपहरण व पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृता...



Comments