बलिया नगर पालिका परिषद : घूंघट की आड़ में पुरुषों की मूंछ दांव पर

बलिया नगर पालिका परिषद : घूंघट की आड़ में पुरुषों की मूंछ दांव पर


रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। नगर निकाय के चुनाव में बलिया नगर पालिका परिषद मातृ शक्ति के खाते में गई है। इसके बाद भावी योद्धा पैंतरा बदलते नजर आ रहे है। आरक्षण सूची जारी होते ही महीनों से प्रचार-प्रसार कर रहे भावी उम्मीदवारों ने पोस्टरों में अपना कद घटाते हुए अपनी पत्नियों, माताओं या परिवार की अन्य महिला की फ़ोटो लगाकर दावेदारी की कोशिश शुरू कर दिया है। 

बता दे कि भावी उम्मीदवार आरक्षण सूची का ही इंतजार कर रहे थे, ताकि उनकी दावेदारी तय हो सकें। बलिया नगर पालिका परिषद में भाजपा से टिकट हासिल करने की लंबी लिस्ट है। महिलाओं सहित कई दावेदार टिकट हासिल करने के लिए पार्टी नेताओं से टिकट हासिल करने की जुगत में लगे हैं। यहां नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा, सपा के साथ ही साथ आम आदमी पार्टी भी जोरदार इंट्री करने जा रही है।

चुनाव को लेकर गहमा-गहमी जारी है। किस दल का उम्मीदवार कौन होगा ? यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन आरक्षण सूची ने कई भावी प्रत्याशियों का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिया है। अब टिकट कन्फर्म होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।




Related Posts

Post Comments

Comments