बलिया : दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह को मिला कोटा
On



बेरुआरबारी, बलिया। बेरुआरबारी विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैथवली में काफी दिनों से रिक्त पड़ी कोटे की दुकान का चयन पंचायत भवन पर काफी शोरगुल व हंगामे के बीच अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह को आवंटित हुई।
गांव की पूर्व कोटेदार शैलकुमारी सिंह के त्याग पत्र देने के बाद लगभग छः महीने से गांव के लोगो को राशन आदि लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए प्रशासन ने रिक्त पड़े कोटे की दुकान के चयन के लिए गांव की खुली बैठक कराई। इसमे तीन समूहो कुरुमहवा बाबा महिला स्वयं सहायता समूह, महावीर महिला स्वयं सहायता समूह व दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह के लोगो ने कोटे की दुकान के लिए आवेदन किया। सर्व सम्मति से दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह का चयन कर लिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कवला सिंह, ADO पंचायत परमानंद गुप्त, मनोज यादव, ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह, जेएस पांडेय, वृजलाल वर्मा, गिरीश पांडेय आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। आभार प्रकट प्रधान प्रतिनिधि बब्बन सिंह ने किया।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Oct 2025 22:34:03
Chhath Puja In Ballia : लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन सोमवार को पूरी भृगुनगरी आस्था और...



Comments