डीएम की नई गाइडलाइन : बलिया में लागू हुई बायीं और दायीं योजना, अब ऐसे खुलेंगी दुकानें

डीएम की नई गाइडलाइन : बलिया में लागू हुई बायीं और दायीं योजना, अब ऐसे खुलेंगी दुकानें



बलियाः नगरपालिका बलिया व रसड़ा में सभी दुकानों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी एसपी शाही ने गाईडलाईन जारी कर दी है। अब चिन्हित रोड के बाएं तरफ की दुकानें सोमवार व बुधवार को खोली जाएंगी, जबकि दायीं तरफ की दुकानें गुरूवार को खोली जाएंगी। सड़क के अलावा अंदर की गलियों की दुकानें शुक्रवार को खुल सकेगी। दिन के इस रोस्टर के हिसाब से दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खोली जाएगी। इस बीच सोशल डिस्टेंस व मास्क की अनिवार्यता का पूरा ख्याल रखना होगा। सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाल नियमित भ्रमण कर इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। इससे पहले ठेला, खोमचा व पटरी दुकानदारों के लिए पहले से ही स्थान चिन्हित कर दिया गया है, उसी के अनुसार वे अपना व्यवसाय कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा घोषित शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर इस बीच कोई पाॅजिटिव मरीज मिलता है तो उसके घर के अगल-बगल व सामने दस-दस मकान/दुकान को खोलने की अनुमति नहीं होगी।

इसतरह होगा बायीं व दायीं ओर का निर्धारण

सड़क पर बायीं व दायीं ओर का निर्धारण कुछ इस तरह होगा। नगरपालिका बलिया में चौक से रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड, हनुमान मंदिर,शनिचरी मंदिर के अलावा चैक से दुर्गा मंदिर होते हुए काली जी मंदिर बंधा रोड तक तथा चौक से कासिम बाजार होते हुए विशुनीपुर ओवरब्रिज पानी टंकी तक, विजयीपुर काली मंदिर से कासिम बाजार होते हुए स्टेशन रोड तक, चमन सिंह रोड तिराहा से बड़ी मस्जिद होते हुए मवेशी अस्पताल तक, दुर्गा मंदिर से गुदरी बाजार गुड़ मण्डी, चित्तू पाण्डेय चैराहा से ओक्डेनगंज पुलिस चैकी होते हुए आर्य समाज रोड तक, बालेश्वर मंदिर तिराहा से जापलिनगंज दुर्गा मंदिर तक, एलआईसी रोड के सामने से नया चैक होते हुए जापलिनगंज पुलिस चैकी से पूर्व तक, जापलिनगंज दुर्गा मंदिर से एससी कालेज चैराहा तक, जापलिनगंज सिटी पोस्ट आॅफिस तिराहा से नया चैक होते हुए मालगोदाम रोड तक, महिला अस्पताल से अधिवक्तानगर होते हुए कटहल नाला तक, रेलवे स्टेशन रोड से विशुनीपुर चैराहा, धर्मशाला चैराहा होते हुए टाउनहाल रेलवे स्टेशन तक, मिडढी चैराहा से पार्क-इन होटल तक तथा कुंवर सिंह चैराहा से बहादुपुर तक की सड़क पर बाएं व दाएं का निर्धारण होगा। इसी प्रकार रसड़ा कस्बे में भगत सिंह तिराहा से क्रमशः आजाद चैराहा तक, कोतवाली रोड होते हुए आज चैराहा तक तथा कोटवारी मोड़ तक, प्यारे लाल चैराहा से मुंसफी रोड तक, तहसील रोड तक तथा तहसील मोड़ तक, मुंसफी मस्जिद से ब्रह्म स्थान तक तथा प्रधान डाकघर से नाथ बाबा मंदिर तक की सड़क के हिसाब से बाएं-दाएं का निर्धारण होगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी
बलिया : देश के विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गयी आम हड़ताल के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के...
सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल