सांसद खेल स्पर्धा : बलिया में क्रीडाधिकारी की अनोखी पहल
On




बलिया। सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन हेतु क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने सोहांव व नरहीं में वाॅलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, खो खो व एथलेटिक्स खिलाड़ियों से सम्पर्क करते हुए स्पर्धा की प्रतियोगिताओं की रूप रेखा से अवगत कराया। विदित हो कि ग्रामीण स्तर पर 22 नवम्बर को बैट्री टेस्ट के माध्यम से खिलाड़ियों के चयन के उपरान्त 24 व 25 को न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की प्रतियोगिता 27 व 28 नवम्बर को ब्लाक स्तर पर आयोजित की जाएगी। वहीं जनपदीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 10 से 12 दिसम्बर को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन के सन्दर्भ में नोडल ऑफिसर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा द्वारा शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी गण, जिला व्यायाम शिक्षक, जिला स्काउट मास्टर व माध्यमिक तथा परिषदीय व्यायाम शिक्षकों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । साथ ही जनपद से अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करते हुए खिलाड़ियों को सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग कराने की बात कही गयी। स्पर्धा में अन्डर 17 की बालक तथा बालिका वर्ग के अलावा सीनियर पुरूष व महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 07:14:54
Viral Video News : जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला पुलिस चौकी...


Comments