5 गोवंश के साथ बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर
On



बैरिया, बलिया। चांददियर पुलिस ने शुक्रवार को वध के लिए पिकप से बंगाल भेजी जा रही पांच गाय को बरामद कर लिया। पुलिस ने पिकप को जब्त कर लिया। साथ ही पिकप चालक मुन्ना यादव (निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर) को गिरफ्तार कर सम्बधित धाराओं में न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि पिकप यूपी 60 एटी 5464 से पांच गाय वध के लिए जयप्रभा सेतु के रास्ते बंगाल जा रही है। इसकी सूचना मैंने चौकी इंचार्ज चांददियर सूरज सिंह को दी। चौकी इंचार्ज ने बिना समय गवाएं चांद दियर चौकी के पास एनएच 31 की घेराबन्दी करा दी। इस बीच, पहुंची पिकप को कब्जे में ले लिया गया। उसमे पांच गाय ठूस कर गोवध के लिए बगांल ले जाई जा रही थी। कड़ाई से पूछने पर चालक ने बताया कि यह कार्य हम लोग बहुत दिन से करते आ रहे है। पुलिस ने गोवध अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 3/5A/8 के तहत चालक को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Jan 2026 16:12:57
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...



Comments