बलिया : अचानक जिला जेल जांचने पहुंचे डीएम-एसपी, फिर...

बलिया : अचानक जिला जेल जांचने पहुंचे डीएम-एसपी, फिर...


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने सोमवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। किचन से लेकर सभी बैरक व पूरे परिसर में भ्रमण किया। इस दौरान कोई खास कमी नहीं मिली। दोनों अधिकारियों ने बारिश का पानी निकलने के बाद दवाओं का छिड़काव व साफ—सफाई पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। साथ ही जेल परिसर में जलजमाव के स्थायी समाधान कराने पर भी चर्चा की। 



डीएम-एसपी जेल में जाते ही सबसे पहले किचन में गए और वहां हर हाल में सफाई रखने के निर्देश दिए। कहा, कोरोना को देखते हुए खाना बनाने में और ज्यादा सतर्कता बरती जाए। इसके बाद बारी-बारी से सभी बैरकों में गए। कैदियों से बातचीत कर आश्वस्त हुए कि किसी को कोई दिक्कत तो नहीं। तन्हाई बैरक को देखने के बाद पूरे ​जेल परिसर में भ्रमण कर जल निकासी के बाद की स्थिति देखी। बाहर निकलने के बाद जेल कालोनी में भी घूमकर सफाई आदि का जायजा लिया।


जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक व जेलर को निर्देश दिया कि नगरपालिका के अ​धिकारी से समन्वय बनाकर तथा पत्र के माध्यम से अवगत कराकर जेल परिसर में समय—समय पर छिड़काव कराते रहें। उन्होंने ​परिसर में होने वाली खेती बारी के बारे में भी जानकारी ली। जलजमाव के स्थायी समाधान को लेकर जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए, जिससे जेल के पानी के निकास के लिए किसी के भरोसे नहीं रहना पड़े। इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य सहित अन्य जेल स्टॉफ मौजूद थे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार
बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट से सम्बन्धित...
Ballia News : जीप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या में दरोगा गिरफ्तार
Ballia के श्री राधा स्वामी मंदिर पहुंचे संत जीयर स्वामी जी महाराज, दिए यह संदेश
बलिया के इस थाने में 20 नवम्बर को होगी 20 वाहनों की नीलामी, स्वेच्छा से करें प्रतिभाग
बेसहारों का परिवार बना बलिया का देवाश्रम : अज्ञात महिला के शव का ससम्मान अंतिम संस्कार, दिखा अपनापन
17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत से सनसनी, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात