बलिया : राजकीय वाहन चालक संघ के मंत्री रिटायर, हुए सम्मानित
बलिया। राजकीय वाहन चालक संघ के तत्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर के संघ भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय वाहन चालक संघ के मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा को सेवानिवृत्ति के उपरांत अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सेवा के दौरान किया गया कार्य ही सेवानिवृत्ति के बाद सहकर्मी को याद रहता है। अगर आप सेवा के दौरान भले ही तमाम बढ़िया काम किये गये हों, लेकिन एक गलत कार्य आपके सभी अच्छे कार्य पर पर्दा डाल देता हैं। किसी भी सरकारी या निजी सेवा में जुड़ने के बाद हम सभी का प्रयास यही होना चाहिए कि कोई कार्य अगर आपको दिया जाता है तो उसे सम्मानजनक तरीके से करें। इस मौके पर सीएमएस बीपी सिंह, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा, अविनाश उपाध्याय, राजेश कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह, सत्या सिंह, डॉ एसके तिवारी, डॉ एके मिश्रा, डॉ एके मिश्रा, डॉ आनंद कुमार, डॉ सुधीर तिवारी, दशरथ यादव, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र यादव, श्रीधर तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता अक्षयवर नाथ पांडेय और संचालन विनोद कुमार मिश्रा ने किया।
Comments