बलिया : नहीं रहे कोषाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, गोरखपुर में थी तैनाती
दुबहर, बलिया। दुबहर क्षेत्र के नगवां निवासी व गोरखपुर में बतौर कोषाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता का आकस्मिक निधन शुक्रवार की सुबह गोरखपुर में हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब वह पूजा-पाठ से निवृत्त होकर आराम करने लगे, तब अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें गोरखपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता बलिया ट्रेजरी में काफी अर्से तक कार्यरत थे। अपने ईमानदार एवं मिलनसार छवि के कारण वह बलिया में काफी लोकप्रिय थे। गत वर्ष उनका स्थानांतरण गोरखपुर स्थित ट्रेजरी में हुआ था। गोरखपुर से बलिया शव आने के बाद उनकी अंत्येष्टि नगवा गंगा घाट पर की जाएगी। उनके निधन की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव नगवा एवं बलिया स्थित हरपुर मिड्ढ़ी आवास पर पूर्व प्रधान पंचानंद प्रसाद गुप्ता, फतेचंद गुप्ता बेचैन, रमेश चंद्र गुप्ता, चिन्मय गुप्ता, अजीत पाठक सोनू, नितेश पाठक, बृजकिशोर पाठक, एमडीएम प्रभारी अजीत पाठक, सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, मुकेश गुप्ता, संदीप गुप्ता आदि लोगों का श्रद्धांजलि एवं पूछार करने वालों का तांता लगा रहा।
Comments