Corona Update : बलिया में एक और मौत, नया केस मिला 42

Corona Update : बलिया में एक और मौत, नया केस मिला 42


बलिया। जिले में सोमवार को 42 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इसमें RTPCR जांच से पांच व Antigen से 37 मरीजों की पुष्टि हुई है। वही, एक मरीज की मौत के साथ मिले में मृतकों की संख्या 46 हो गयी है। सोमवार को जिस व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है, वह रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती का निवासी था।




Related Posts

Post Comments

Comments