बलिया में मर्डर : बाप को मार डाला कलियुगी बेटा

बलिया में मर्डर : बाप को मार डाला कलियुगी बेटा

बलिया। बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के चोरकैण्ड गांव में कलियुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता को लाठी-डंडे से पीटकर मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के पौत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपित बहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुत्र पिता का हत्यारा क्यों बना ? इस पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि चोरकैण्ड गांव निवासी रामजन्म राजभर (67) मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर पर थे। आरोप है कि इसी बीच उनका बेटा प्रमोद अपनी पत्नी शांति देवी के साथ पहुंचा और पिता पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़ा। पिता के बचाव में आये दूसरे बेटे अशोक के परिवार को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस की मदद से परिजनों ने घायल रामजन्म को बांसडीह पीएचसी पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रामजन्म की मौत हो गयी। कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया कि मृतक रामजन्म के पौत्र अंकित की तहरीर पर प्रमोद और शांति देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। हत्यारोपित पुत्र प्रमोद फरार है। 

चर्चाओं में घटना का कारण

गांव में चल रही चर्चाओं पर गौर करें तो रामजन्म अपने दूसरे पुत्र अशोक के साथ रहते थे। प्रमोद व अन्य के परिवार को कुछ नहीं देते थे। इधर, रामजन्म ने अपने गांव की सात कट्ठा जमीन बेचकर उसका पैसा अशोक को ही दे दिया था। इस बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था। प्रमोद अपने हिस्से का पैसा मांग रहा था।


रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

'भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक' थीम पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, जानिएं टैगलाइन 'भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक' थीम पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, जानिएं टैगलाइन
बलिया : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में...
बलिया में Road Accident : अलग-अलग हादसों में युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
बलिया में 1365 पदों पर इसी माह पूरी होगी आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ बलिया के अध्यक्ष बनें देवेन्द्र नाथ तिवारी
बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर