बलिया की इस CHC पर मंडलायुक्त को मिली बहुत कमियां, फिर...
On
रसड़ा, बलिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत मंगलवार को अचानक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंच गये। इससे चिकित्सक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के साथ बैठक की, जिसमें प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रेमचंद भारती के साथ सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने कोरोना से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा की। कहा कि पहले की अपेक्षा थोड़ा सुधार हुआ है, अभी बहुत बड़ी सुधार की आवश्यकता है। कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश सतर्क है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला वार्ड, जनरल वार्ड व ओपीडी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मिली कमियों पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की।
मौके पर मौजूद बलिया के जोनल अधिकारी ने मंडलायुक्त को आश्वासन दिया कि मैं स्वयं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर कमियों को पूरा कराऊंगा। मंडलायुक्त ने कहा अगले बार अगर रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आऊंगा तो बताये गये अधूरे काम पूरा हो जाने चाहिये। सफाई के साथ-साथ मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार व इलाज अच्छा नहीं रहा तो सीधे कार्रवाई होगी। मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल, डॉ ऐजी अंसारी, डॉ बब्बन यादव, डॉ अनिल राय, उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव, पीसीएस/तहसीलदार प्रभारी शैलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments