बलिया : महाबीर सिंह इंटर कालेज ने कुछ यूं मनाई संस्थापक की पुण्यतिथि
On




हल्दी, बलिया। महाबीर सिंह इंटर कालेज बादिलपुर, हल्दी (mahaveer singh inter college) ने अपने संस्थापक महाबीर सिंह की 54वीं पुण्यतिथि सादगी पूर्वक मनाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. अशोक सिंह, प्रबंधक ई. अरूण कुमार सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. अजीत सिंह ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसी क्रम में अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, प्रधानाचार्य संजय तिवारी समेत सभी शिक्षक-कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कालेज संस्थापक को नमन् किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं में कॉपी-पेन वितरित किया गया।
वक्ताओं ने महाबीर सिंह के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शिक्षाविद् बताया। कहा कि गांव गिराव के बच्चों की शिक्षा के प्रति उनकी सोच का ही परिणाम यह विद्यालय है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति व उनके द्वारा दिखाई गई राह पर चलकर यह विद्यालय देश के भावी भविष्य को बेहतरी के सांचे में गढ़ रहा है। संस्थापक की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड का पाठ किया गया।
इस मौके पर मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. मनीष सिंह, अवधेश सिंह, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार, संजय यादव, रंजीत सिंह, प्रियंका गोयल, रूबी अग्रहरि, आकाश जायसवाल, गिरीश चंद्र यादव, अंकुर वर्मा, जय कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, शिवशंकर ओझा, अजय कुमार सिंह, वीरेन्द्र यादव, अशोक यादव, बांसदेव सिंह, कपिलदेव सिंह, विमलेश सिंह, छोटू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
एके भारद्वाज
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 08:02:37
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
Comments