बलिया : चेयरमैन और कंप्यूटर ऑपरेटर के घर पर नोटिस चस्पा, मामले में यह भी बात आई सामने
On



मनियर, बलिया। मनियर नगर पंचायत की तत्कातीन अधिशासी अधिकारी PCS अफसर मणि मंजरी राय की आत्महत्या मामले में आरोपी चेयरमैन भीम गुप्ता व कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश प्रसाद के आवास पर नोटिस चस्पा किया गया, ताकि वे न्यायालय में उत्तर देने के लिए उपस्थित हो। मुनादी के वक्त कोतवाली बलिया के उप निरीक्षक रमेश चंद यादव व एसओ मनियर नागेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि 6 जुलाई 2020 को नगर पंचायत मनियर की तत्कालीन ईओ मणि मंजरी राय बलिया मुख्यालय स्थित आवास विकास कॉलोनी में अपने आवास पर रात में फांसी के फंदे पर झूली हुई मिली थी। इस मामले में मणि मंजरी राय के भाई विजयानंद राय ने नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार, सिकंदरपुर के तत्कालीन ईओ संजय राव व मणि मंजरी राय के ड्राइवर चंदन कुमार वर्मा सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया था। इसमें मात्र एक आरोपी चंदन कुमार वर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है। शेष आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मणि मंजरी राय केस में लिपिक विनोद कुमार सिंह की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट इलाहाबाद ने रोक लगा दी है। साथ ही यह शर्त रखी है कि विनोद कुमार सिंह मामले की जांच में जांच अधिकारी का सहयोग करेंगे।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
09 Nov 2025 10:48:37
Ballia Murder News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हत्या की डरावनी खबर सामने आई है। मामला मनियर थाना...




Comments