बलिया : मंटू सिंह हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का ईनाम
On




बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट पर हुए गोली काण्ड के मुख्य अभियुक्त विश्वम्भर यादव को कोतवाली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गिरफ्तार कर लिया। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विपिन सिंह व निरीक्षक अपराध रमेश चन्द्र यादव मय हमराह SI अजय यादव तथा संजय सरोज मय एसओजी टीम एनसीसी तिराहे पर मौजूद थी, तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि विश्वम्भर यादव अपने घर पर मौजूद है। फिर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विश्वम्भर यादव पुत्र शिवनरायण यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बताया। तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पिस्टल रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा। कड़ाई से पुछताछ में उक्त द्वारा बताया गया कि यह वही पिस्टल है, जिससे मेरे साथी सत्येन्द्र यादव और मंजीत यादव ने 25 जून 2020 को महावीर घाट पर मिण्टू सिंह की हत्या की थी। पुलिस ने अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया। वही, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह थाना कोतवाली मय हमराह।
2-निरीक्षक अपराध रमेश चन्द्र यादव थाना कोतवाली मय हमराह बलिया
3- उ0नि0 अजय यादव थाना कोतवाली।
4-उ0नि0 संजय सरोज मय एसओजी टीम बलिया।
5- हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव स्वाट टीम बलिया।
6-आरक्षीगण सर्विलांस टीम बलिया: शशिप्रताप सिंह, राकेश याद, रोहित यादव।
7-आरक्षीगण एसओजी टीम बलिया: अतुल सिंह, वेद प्रकाश दुबे, अनिल पटेल, विजय राय।
8-आरक्षीगण थाना कोतवाली बलिया: जसवीर सिंह, सुनील सिंह, विमलेश तिवारी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 21:35:21
बलिया : बेसिक शिक्षकों का सितंबर 2025 से विलंबित वेतन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सांसद नीरज शेखर व...



Comments