बलिया : न स्वास्थ्यकर्मी बचे न पुलिसकर्मी, हर क्षेत्र में पहुंचा कोरोना ; देखें डिटेल
On



बलिया। बलिया में बुधवार को मिले 117 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। सूची पर गौर करें तो स्वास्थ्य, पुलिस, डाकघर के साथ ही कोरोना हर जगह दस्तक दिया है।
हनुमानगंज के बनरही में एक, धर्मपुर में आठ, जिला कारागार में एक, रसड़ा के वार्ड नम्बर 17 में दो, वार्ड नम्बर 12 में एक, वार्ड नम्बर 09 में एक, सीएचसी रसड़ा में एक, वार्ड नम्बर 24 में 01, आजाद नगर रसड़ा में दो, गढ़िया में पांच, पोस्ट ऑफिस रसड़ा में एक, वार्ड नम्बर 25 में एक, रसड़ा में 18, मुरलीछपरा ब्लाक के मुरारपट्टी में दो, बाबू के डेरा में चार, बंधूचक में छ्ह, दोपही में एक, पीएचसी चिलकहर में एक, गड़वार ब्लाक के शाहपुर में दो, बेलहरी के भदवरिया टोला में एक, दुधैला में एक, पंदह के मेउली रतसर में एक, बिच्छीबोझ में दो, पक्काकोट में एक, नवानगर ब्लाक के भरथाव में सात, बलिया शहर के भृगुआश्रम में एक, कदम चौराहा में दो, जापलिनगंज में एक, कृष्णा नगर में एक, बालेश्वर रोड में एक, हेड पोस्ट ऑफिस में एक, सतनी सराय में दो, रामपुर मोहल्ला में दो, राजपूत नेउरी में चार, विवेकानंद कालोनी में तीन, बांसडीह के उत्तर टोला में चार, महाराजपुर में एक, सहतवार में एक, दुबहर ब्लाक के रामपुर टिटिही में दो, मनियर के बड़ागांव में दो, नेरा मस्जिद में एक, सीयर ब्लाक के बिल्थरारोड के वार्ड नम्बर 06 में चार, रेवती ब्लाक के कुसौरी कलां में एक, रेवती नगर के वार्ड नम्बर चार में एक, सहतवार के वार्ड नम्बर 11 में दो, सीयर के भरौली में दो नये केस है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 07:02:59
मेषइस राशि वालों के लिए 2026 एक विशेष वरदान लेकर आएगा। राहु के प्रभाव से धन लाभ होगा, रुका हुआ...



Comments