बलिया : सुबह-सुबह हुई घटना से मचा कोहराम, काफी मिलनसार था 'वो'

बलिया : सुबह-सुबह हुई घटना से मचा कोहराम, काफी मिलनसार था 'वो'


सहतवार, बलिया। बुधवार की सुबह सरयू नदी के छाड़न में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। सुबह-सुबह हुई घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। 
सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगहा गांव निवासी संजय साहनी (35) पुत्र सागर साहनी बुधवार की सुबह रामपुर नम्बरी के पास सरयू नदी के छाड़न में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। उसे डूबते देख लोगों ने हो-हल्ला मचाया। आसपास के लोग इकठ्ठा हुए। संजय को पानी से बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।


रितेश तिवारी 'ऋषभ'

Related Posts

Post Comments

Comments