बलिया : चौकी इंचार्ज लाइनहाजिर, ग्रामीणों ने लगाया था बड़ा आरोप

बलिया : चौकी इंचार्ज लाइनहाजिर, ग्रामीणों ने लगाया था बड़ा आरोप


बैरिया, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गोपालनगर के इंचार्ज के खिलाफ गांव की 200 से अधिक महिला व पुरूष धरने पर बैठ गए। आरोप है कि सरयू नदी के घाट पर दूसरे लोग शराब बनाने व बेचने का काम करते है। वहां से चौकी इंचार्ज अवैध शराब को पकड़े है, लेकिन सही शराब विक्रेताओं को चालान करने की बजाय अन्य लोगों को पकड़कर चलान कर रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार को बिना वजह शराब बेचने के आरोप में मल्लाह बिरादरी के तीन लोगों को पकड़कर चौकी में बैठा दिए। आरोप यह भी है कि उक्त तीनों लोगो से सुविधा शुल्क लेने के बाद चौकी इंचार्ज ने उन्हें छोड़ दिया। इस घटना से नारा दर्जनों ग्रामीण महिलाओं के साथ गोपालनगर चौकी पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज जब से चौकी का चार्ज लिए है। जातीय भेदभाव करते है। यही नहीं, पैसे के लिए किसी के साथ मारपीट व गाली गलौज करना उनकी आदत बन गयी है। ग्रामीणों की माने तो उत्तरी दियारे में शराब के अवैध तस्करी जोरों पर चल रही है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह व क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया गया है। 


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments