बलिया : निशाने पर रहे भाजपा विधायक
On



बैरिया, बलिया। मुरलीछपरा ब्लाक के पूर्व प्रमुख व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज कन्हैया सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षो में नगर पंचायत बैरिया का उल्लेखनीय विकास हुआ है। इसका सारा श्रेय अध्यक्ष के युवा प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा को जाता है, जो विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है। इनकी तीन पीढ़ियों ने बैरिया के विकास में अपना पूरा जीवन लगा दिया। श्री सिंह बुधवार को बैरिया के धोबही में 29 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का आधारशिला रखने के बाद बतौर मुख्य अतिथि सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने अपने बड़े भाई सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के तरफ से बैरिया नगर पंचायत के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही बैरिया विधायक पर कई गम्भीर आरोप लगाए।
नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन ने बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिह पर नगर पंचायत के विकास में बाधा पहुंचाने का ओराप लगाया। कहा कि मुझे परेशान करने के लिए पुराने मामलो की जांच कराई जा रही है।मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा कराया जा रहा है, किन्तु मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं नगर पंचायत के लोगों की सेवा करता रहूंगा। विकास कार्यो को और गति देने का प्रयास करूंगा। इस अवसर श्याम सुन्दर उपाध्याय के अलावा राकेश पासवान, ब्रजेश पासवान, ददन पासवान, डा सन्तोष यादव, बाबूधन यादव, सुनिल कमार, लाल बाबू पासवान, पंकज साहनी, भूअर पासवान आदि ने विचार रखा। अध्यक्षता ददन पासवान व संचालन अमर नाथ फौजदार ने किया।
शिव दयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 23:00:49
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रसोईयों को नव वर्ष पर उनका मानदेय एवं उनके...



Comments