बलिया : SDM तक पहुंची प्रधान और सचिव की यह शिकायत, यह है मामला
On
बलिया। सदर तहसील क्षेत्र के पिंडारी गांव में कोटे की दुकान एक वर्ष पहले निरस्त कर दी गई थी, जिसके लिए खुली बैठक करने के बाद नयी दुकान का प्रस्ताव कर उसे जिला मुख्यालय भेजा जाना था। लेकिन इस गांव में ग्राम प्रधान और सचिव ने गलत तरीके से खुली बैठक दिखाकर प्रस्ताव भेज दिया गया है। ऐसे में गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र लिखकर बिना मुनादी और खुली बैठक बने प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य नित्यानंद यादव ने अपने गांव के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र उपजिलाधिकारी सदर को भेजा है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि करीब एक साल पहले ग्राम सभा पिंडारी में कोटे की दुकान निरस्त कर दी गई थी। इसके लिए नया प्रस्ताव ग्राम प्रधान और सचिव से मांगा गया था। जिसको तैयार करने के लिए कोरोना की बात करते हुए खुली बैठक कराकर प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया, बल्कि गोपनीय तरीके से ग्राम प्रधान और सचिव ने एक प्रस्ताव तैयार कर दूसरे के कोटे की दुकान देने का अनुमोदन किया, जबकि गांव वालों के खुली बैठक कराने की मांग पर ग्राम प्रधान और कोरोना की बात कर उसे टालते रहे। गलत तरीके से भेजे गये प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की है। साथ खुली बैठक कराकर नये दुकान के लिए पुन: प्रस्ताव कराने की गुहार लगाई गयी है। करीब सौ लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर गांव के कोटे की दुकान के लिए मांग की है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments