बलिया में राज्यमंत्री ने किया इंडस्ट्रियल वाशिंग मशीन की यूनिट का लोकार्पण
On




बलिया। संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में इंडस्ट्रियल वाशिंग मशीन यूनिट का लोकार्पण बुधवार को किया। इसका फायदा यह होगा कि अब मरीजों की चादर धुलने में काफी हद तक आसानी हो जाएगी और साफ-सुथरी चादर सबको उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार लगातार चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है। मरीजों द्वारा आए दिन चादर नहीं मिलने या गन्दी चादर मिलने की शिकायत आती रहती थी। इसको देखते हुए इंडस्ट्रियल वासिंग मशीन यूनिट लगाने की पहल की गई। इस मशीन के लग जाने से आसानी से ढेर सारी चादर एक साथ धूल सकेगी, जिसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। राज्य मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्था के बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल से जरूरी जानकारी ली। कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बनी रहे, इसके लिए जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी व पीएचसी का भ्रमण कर नजर रखें। वहीं, सीएमएस डॉ बीपी सिंह को निर्देश दिया कि अब अस्पताल में गन्दी चादर की शिकायत आयी तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। लगातार अस्पताल में भ्रमण करते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर डॉ अनिल सिंह, ओम नारायण तिवारी आदि थे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Nov 2025 07:50:42
मेष जीवन में व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। किसी दोस्त के सहयोग से आय वृद्धि...



Comments