बलिया के विनायक मौर्य को बसपा सुप्रीमो ने दी बड़ी जिम्मेदारी
On



बैरिया, बलिया। बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने विनायक मौर्य को मुख्य सेक्टर प्रभारी मण्डल आजमगढ़ बनाया है। बसपा सुप्रीमो ने पत्र भेजकर विनायक मौर्य से अपेक्षा की है कि उनके नेतृत्व में आजगढ़ मण्डल का संगठन पहले से ज्यादा सशक्त व लोकप्रिय होगा।
विनायक मौर्य बैरिया विधान सभा क्षेत्र के भोजापुर (सावनछपरा) के मूल निवासी है। समाज के दलित, पिछ्ड़े और गरीब लोगों के कल्याण के लिए काफी दिनों से सक्रिय है। श्री मौर्य का स्वागत बैरिया पहुंचने पर जगह जगह फूल मालाओं से किया गया। उनके साथ प्रमोद राम, जनार्दन राम, अमर पासवान, रमेश पासवान, ददन राम, अभिजित राम, प्रभुनाथ राम, ऐन्यूअल अंसारी, बिरेन्द्र मौर्य, मोहरम मिया, चन्दन मौर्य आदि मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 21:12:03
बलिया : निवेश के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने...



Comments