बलिया में 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगा सवारी वाहनों का किराया : DM

बलिया में 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगा सवारी वाहनों का किराया : DM


बलिया। सवारी वाहनों में मनमाना किराया वसूली की शिकायत को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में किराया निर्धारण से सम्बंधित बैठक सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें तय हुआ कि दिसम्बर 2019 में जो किराया था, उसमें 10 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, सीओ यातायात अरुण सिंह, नगरपालिका ईओ दिनेश विश्वकर्मा, परिवहन विभाग के आरआई राजभूषण ने बकायदा विचार-विमर्श कर किराया तय किया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि हर रोड पर जो भी किराया दिसम्बर 2019 में लगता था, उसका 10 प्रतिशत बढाकर किराया का मानक तय कर दें। इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि किसी भी वाहन द्वारा इन आदेश की अवहेलना की जाती है तो उस पर कार्रवाई भी करें। 

शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण

बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण किया। अभी रूट का ही निर्धारण किया गया है, लेकिन 5 अक्टूबर तक किस रोड पर कौन से ई-रिक्शा जाएंगे, यह भी तय हो जाएगा। उन रिक्शों पर रूट प्रदर्शित भी होगा।

रूट न 1- बहादुरपुर से रेलवे स्टेशन के सामने तक: बहादुरपुर से कुँवरसिंह चौराहे टीडी कालेज होते हुए ओवरब्रिज के ऊपर से जगदीशपुर तिराहा, धर्मशाला चौराहा, विशुनीपुर मस्जिद से होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। फिर इसी रास्ते वापस होकर बहादुरपुर तक जाएंगे। 

रुट न 2- माल्देपुर से आने वाले ई-रिक्शा चित्तुपाण्डेय चौराहा होते हुए गड़वार तिराहे से रोडवेज, निधरिया वापस उसी रास्ते से जनता मार्केट ओवर ब्रिज के नीचे से वापस लौट जाएंगे।

रुट नं 3- स्टेशन से काशीपुर: इस रुट के ई-रिक्शा गुप्ता प्रेस से मालगोदाम, सतीश चंद कालेज, जापलिगंज, भृगुआश्रम, कदम चौराहा, सतनी सराय से काशीपुर तक तथा पुनः वापस इसी रास्ते गुप्ता प्रेस के सामने पीपल के पेड़ तक आएंगे। 

रुट नं 4- बक्सर बस स्टैंड (ओवरब्रिज के नीचे से), महुआ मोड़, मिड्ढी तिराहा, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मंडी, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, कुँवर सिंह चौराहा तक आने वाले ई-रिक्शा वाहन वापस उसी रास्ते से ओवरब्रिज तक जाएगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है... गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर दूसरी छात्रा को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO वायरल मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है... गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर दूसरी छात्रा को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO वायरल
Viral Video News : दो लड़कियों के बीच सड़क पर जंग छिड़ गई। जमकर जूतमपैजार हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया...
इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 27 December का राशिफल
Ballia News : 27 दिसम्बर की छुट्टी को लेकर सस्पेंस में न रहे शिक्षक
एनएससीटी ने 50-50 रुपए से की छह लाख की मदद, सह संस्थापक ने बताया संस्था का लक्ष्य
बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प