बलिया में 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगा सवारी वाहनों का किराया : DM

बलिया में 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगा सवारी वाहनों का किराया : DM


बलिया। सवारी वाहनों में मनमाना किराया वसूली की शिकायत को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में किराया निर्धारण से सम्बंधित बैठक सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें तय हुआ कि दिसम्बर 2019 में जो किराया था, उसमें 10 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, सीओ यातायात अरुण सिंह, नगरपालिका ईओ दिनेश विश्वकर्मा, परिवहन विभाग के आरआई राजभूषण ने बकायदा विचार-विमर्श कर किराया तय किया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि हर रोड पर जो भी किराया दिसम्बर 2019 में लगता था, उसका 10 प्रतिशत बढाकर किराया का मानक तय कर दें। इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि किसी भी वाहन द्वारा इन आदेश की अवहेलना की जाती है तो उस पर कार्रवाई भी करें। 

शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण

बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण किया। अभी रूट का ही निर्धारण किया गया है, लेकिन 5 अक्टूबर तक किस रोड पर कौन से ई-रिक्शा जाएंगे, यह भी तय हो जाएगा। उन रिक्शों पर रूट प्रदर्शित भी होगा।

रूट न 1- बहादुरपुर से रेलवे स्टेशन के सामने तक: बहादुरपुर से कुँवरसिंह चौराहे टीडी कालेज होते हुए ओवरब्रिज के ऊपर से जगदीशपुर तिराहा, धर्मशाला चौराहा, विशुनीपुर मस्जिद से होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। फिर इसी रास्ते वापस होकर बहादुरपुर तक जाएंगे। 

रुट न 2- माल्देपुर से आने वाले ई-रिक्शा चित्तुपाण्डेय चौराहा होते हुए गड़वार तिराहे से रोडवेज, निधरिया वापस उसी रास्ते से जनता मार्केट ओवर ब्रिज के नीचे से वापस लौट जाएंगे।

रुट नं 3- स्टेशन से काशीपुर: इस रुट के ई-रिक्शा गुप्ता प्रेस से मालगोदाम, सतीश चंद कालेज, जापलिगंज, भृगुआश्रम, कदम चौराहा, सतनी सराय से काशीपुर तक तथा पुनः वापस इसी रास्ते गुप्ता प्रेस के सामने पीपल के पेड़ तक आएंगे। 

रुट नं 4- बक्सर बस स्टैंड (ओवरब्रिज के नीचे से), महुआ मोड़, मिड्ढी तिराहा, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मंडी, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, कुँवर सिंह चौराहा तक आने वाले ई-रिक्शा वाहन वापस उसी रास्ते से ओवरब्रिज तक जाएगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषशत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। गुणज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान...
Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश
बलिया पुलिस की सर्तकता से डकैती की साजिश नाकाम
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता : बलिया में ट्रेंड हो रही उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया हौसला
ठंड की वजह से बलिया में बढ़ी दो दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
नाबालिग से गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन : SHO सस्पेंड, चौकी इंचार्ज फरार, एक गिरफ्तार