बलिया में 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगा सवारी वाहनों का किराया : DM

बलिया में 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगा सवारी वाहनों का किराया : DM


बलिया। सवारी वाहनों में मनमाना किराया वसूली की शिकायत को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में किराया निर्धारण से सम्बंधित बैठक सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें तय हुआ कि दिसम्बर 2019 में जो किराया था, उसमें 10 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, सीओ यातायात अरुण सिंह, नगरपालिका ईओ दिनेश विश्वकर्मा, परिवहन विभाग के आरआई राजभूषण ने बकायदा विचार-विमर्श कर किराया तय किया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि हर रोड पर जो भी किराया दिसम्बर 2019 में लगता था, उसका 10 प्रतिशत बढाकर किराया का मानक तय कर दें। इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि किसी भी वाहन द्वारा इन आदेश की अवहेलना की जाती है तो उस पर कार्रवाई भी करें। 

शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण

बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर शहर में ई-रिक्शा के रूट का भी निर्धारण किया। अभी रूट का ही निर्धारण किया गया है, लेकिन 5 अक्टूबर तक किस रोड पर कौन से ई-रिक्शा जाएंगे, यह भी तय हो जाएगा। उन रिक्शों पर रूट प्रदर्शित भी होगा।

रूट न 1- बहादुरपुर से रेलवे स्टेशन के सामने तक: बहादुरपुर से कुँवरसिंह चौराहे टीडी कालेज होते हुए ओवरब्रिज के ऊपर से जगदीशपुर तिराहा, धर्मशाला चौराहा, विशुनीपुर मस्जिद से होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। फिर इसी रास्ते वापस होकर बहादुरपुर तक जाएंगे। 

रुट न 2- माल्देपुर से आने वाले ई-रिक्शा चित्तुपाण्डेय चौराहा होते हुए गड़वार तिराहे से रोडवेज, निधरिया वापस उसी रास्ते से जनता मार्केट ओवर ब्रिज के नीचे से वापस लौट जाएंगे।

रुट नं 3- स्टेशन से काशीपुर: इस रुट के ई-रिक्शा गुप्ता प्रेस से मालगोदाम, सतीश चंद कालेज, जापलिगंज, भृगुआश्रम, कदम चौराहा, सतनी सराय से काशीपुर तक तथा पुनः वापस इसी रास्ते गुप्ता प्रेस के सामने पीपल के पेड़ तक आएंगे। 

रुट नं 4- बक्सर बस स्टैंड (ओवरब्रिज के नीचे से), महुआ मोड़, मिड्ढी तिराहा, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मंडी, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, कुँवर सिंह चौराहा तक आने वाले ई-रिक्शा वाहन वापस उसी रास्ते से ओवरब्रिज तक जाएगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

25  October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल 25 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज पूरी मेहनत व लग्न से कामों में जुटेंगे, जिससे आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे और संतान की...
Video : बलिया में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर मारपीट, पांच गिरफ्तार, पुलिस तैनात
बलिया में दिवंगत रसोईया के पति को सौंपी 50 हजार की सहयोग राशि
सूर्योपासना का महापर्व छठ : यहां जानिएं तिथि, महत्व और संपूर्ण अनुष्ठान
24 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Friday, पढ़ें आज का राशिफल
पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी
Ballia में राह चलते चाय विक्रेता को झपट ले गई मौत