कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल बलिया : CBSE 12वीं में परीक्षा परिणाम शानदार, खुशी की बहार

कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल बलिया : CBSE  12वीं में परीक्षा परिणाम शानदार, खुशी की बहार

बलिया। सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार, बलिया में खुशी की लहर दौड़ गयी। स्कूल का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह एवं प्रबंधिका श्रीमती रीता सिंह एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। 

कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार, बलिया के छात्र मोहित कुमार गुप्ता 92% व संदीप कुमार यादव ने 90.4% प्रतिशत अंक अर्जित किया है। वहीं, संगीत में सैलजा सिंह को 100%, शारीरिक शिक्षा में मोहित कुमार को 99%, रसायन विज्ञान में कुमारी अंजलि को 96%, व्यापार अध्ययन में आदित्य यादव को 96%, गणित में मोहित गुप्ता को 95%, भौतिक विज्ञान में सुमित सिंह को 94% अंक मिला है। छात्रों की सफलता पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह, राम प्रवेश पाण्डेय, प्रियंका सिंह, माया तिवारी, अजीत पाठक, पंकज पाण्डेय, जमील अंसारी समेत विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। 

Related Posts

Post Comments

Comments