बलिया : उलाहना देना पड़ा भारी, किशोरी समेत तीन को पीटा




बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टोला फखरु राय गांव में एक व्यक्ति के घर में घुसे युवक के घर उलाहना देने गये लोगों को परिजनों संग युवक ने जमकर पिटाई कर दी। मार पीट की इस घटना में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये, जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि क्षेत्र के टोला फखरु राय गांव निवासी रमेश राजभर के घर गुरुवार की देर रात गांव निवासी पंकज पासवान घुस गया। विरोध करते हुए घर वालों ने उसे दौड़ाया तो वह भाग खड़ा हुआ। सुबह युवक के घर उलाहना देने के लिए रमेश राजभर अपनी पुत्री व अन्य परिजनों के साथ पंकज पासवान के दरवाजे पर पहुंचा तो पंकज भड़क गया। फिर अपने परिवार के लोगों के साथ उक्त लोगों पर हमला बोल दिया।
इस हमले में रेनू राजभर (14), रमेश राजभर व उसका भाई बुरी तरह घायल हो गया। घायलों को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पंकज पासवान समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल किशोरी की तबीयत कुछ सुधार होने पर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे गुरुवार को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Comments