बैरिया में निर्माणाधीन ग्राम न्यायालय का निरीक्षण




बैरिया, बलिया। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बैरिया तहसील परिसर में बन रहे ग्राम न्यायालय की कार्य प्रगति का निरीक्षण मंगलवार को जिला सत्र न्यायाधीश वकार अहमद अंसारी व एडीजे हुसैन अहमद अंसारी के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र प्रसाद ने किया। तीसरे तल पर ग्राम न्यायालय लगभग बनकर तैयार हो चुका है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता विकास सिंह की माने तो सिर्फ पंखे व एसी लगाने का काम शेष रह गया है। बताया कि एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य कम्प्लीट हो जाएगा।
बता दे कि 13 मार्च 2019 को ग्राम न्यायालय निर्माण के लिए आदेश जारी हुआ था। इसके बाद जून 2020 में 18.93 लाख रुपये की लागत से प्लम्बर, डैक्सबोर्ड फर्नीचर कार्य के लिए मिला था। निर्माण कार्य शुरू हो गया। इससे पहले 10 जून 2021 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया था। फिलहाल निर्माण कार्य देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही बैरिया तहसील के तीसरे मंजिल पर ग्राम न्यायालय द्वारा न्यायिक कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्राम न्यायालय के निरीक्षण के मौके पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, तहसीलदार बैरिया संजय सिंह, एसएचओ शिव शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'


Comments