बलिया : मां-बेटे गिरफ्तार
On
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकगिरधर गांव से पुलिस ने मां व बेटा को शनिवार को 08 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 200 ग्राम नौसादर, आधा किलो यूरिया, आधा किलो नमक, 200 ग्राम फिटकरी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मां बेटे को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
लॉक डाउन के कड़ाई से पालन कराने के लिए शनिवार की सुबह एसआई विनोद तिवारी मय पुरुष व महिला हमराही के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी मुखबीर ने सूचना दी कि तिवारी के मिल्की गांव में एक स्थान पर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक महिला व एक युवक कही से आ रहे है। रुककर उसमे नशा बढ़ाने के लिए फिटकरी यूरिया आदि मिला रहे है। बिना देर किए पुलिस दल तिवारी के मिल्की पहुंचा, जहां दोनों पकड़ में आ गये। महिला ने अपना नाम मानती देवी पत्नी कन्हैया सोनी और युवक ने अपना नाम राहुल सोनी पुत्र कन्हैया सोनी निवासी तिवारी के मिल्की बताया। थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि दोनो मां बेटे है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments