मुख्य अतिथि थे सपा नेता मृत्युंजय तिवारी बब्लू, सबसे तेज दौड़े रंजीत Ballia News
On



बलिया। स्वंत्रता दिवस पर दुबहर क्षेत्र के चंदवक में आयोजित श्री सदाशिव ब्रह्म बाबा दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता मृत्युंजय तिवारी 'बबलू' ने किया।
1600 मीटर दौड़ में पिंडारी निवासी रंजीत यादव ने बाजी मार ली, जबकि 800 मीटर की दौड़ को सोनू पासवान (स्टेडियम बलिया) ने अपने नाम किया। 400 मीटर में उदयपुरा निवासी दीपू कुमार व गोपालपुर निवासी धनु कुमार संयुक्त विजेता बने। विजेताओं को ट्राफी के साथ ही सभी प्रतिभागियों को ट्रैक सूट, रनिंग शूज एवं मैडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रिपुंजय पांडेय, विवेक ओझा, राहुल ओझा, प्रयाग ओझा, प्रदीप यादव, जयप्रकाश यादव, मुन्ना राजभर, किस्मत यादव, अविनाश ओझा, पंकज पांडेय, दीपक ओझा, दया यादव, सोनू यादव, शशिकुमार पांडेय का सहयोग रहा। कार्यक्रम आयोजक चन्दन ओझा ने सबका आभार व्यक्त किया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
29 Dec 2025 13:24:17
बलिया : टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने जिले के जीएमएएम इंटर कालेज (बिल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की...



Comments