राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चमकी बलिया की परिषदीय मेधा, इन स्कूलों का रहा दबदबा

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चमकी बलिया की परिषदीय मेधा, इन स्कूलों का रहा दबदबा

बलिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय भरसौंता पर हुआ। प्रतियोगिता में ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 68 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें टॉप-10 छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडेय व राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ. निर्मला गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं, अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : रसड़ा कोतवाली के उर्दू अनुवादक की मौत 

एआरपी अजय कुमार गुप्ता व लक्ष्मी नारायण यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता को निष्पक्षता से सम्पन्न कराने की हर सम्भव तैयारी की गई थी। 

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में सपा लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष की मौत

सुनील कुमार यादव, पूजा चतुर्वेदी, सीमा गुप्ता, शिखा, निशा पांडेय, राजकुमारी सिंह व रश्मि पांडेय की ड्यूटी बतौर कक्ष निरीक्षक लगाई गयी थी। प्रतियोगिता में यूपीएस हल्दी के छात्र अमृत नारायण प्रथम, यूपीएस पुरास की छात्रा मनीषा खरवार द्वितीय व यूपीएस हल्दी की छात्रा मुस्कान प्रजापति तृतीय रही।

वहीं, यूपीएस पिंडारी की छात्रा सिमरन खातुन, यूपीएस सीताकुंड के छात्र चंदन साहनी, श्रेया गुप्ता व सचिन, यूपीएस सुजानीपुर के छात्र नारायण जी, यूपीएस दुधैला के छात्र सनी शाह व रीतिका यादव क्रमशः चार से 10वें स्थान तक रहे।


टॉप थ्री छात्र-छात्राओ के शिक्षक डॉ. आशुतोष शुक्ल व बृजभूषण पांडेय नेता को बीईओ रत्न शंकर पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बीईओ ने प्रतिभागी बच्चों की मेहनत व उनके शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। वहीं, प्रधानाध्यापिका आशा गुप्ता को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर प्राशिसं बेलहरी के अध्यक्ष विद्यासागर दूबे, मंत्री शशिकांत ओझा, संतोष सिंह, अजय पांडेय, कमला सिंह, आदर्श सिंह, धीरज सिंह, रचना द्विवेदी, आशा सिंह, सारिका पांडेय, अर्पिता बसाक, निवेपिता अग्रवाल, अलका शुक्ला, अमृता पांडेय, दीपा उपाध्याय, सुनील पांडेय, चंदन, रविकांत पांडेय, विनीत सिंह, मुजफ्फर, अनिल यादव, राजीव दूबे, अजीत कुमार, सुमीत वर्मा, जितेन्द्र कुमार, ब्रजेश यादव, जितेन्द्र पांडेय, सुनील पांडेय, अनिल तिवारी, अजय गिरी इत्यादि रहे। संचालन बीके पाठक ने किया। 

टॉप 10 की सूची में तीन विद्यालयों के सात छात्र

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में टॉप 10 की सूची में यूपीएस सीताकुंड का दबदबा रहा। यहां के तीन बच्चों ने सूची में जगह बनाई। वहीं, यूपीएस दुधैला के दो छात्र सनी शाह व रीतिका यादव तथा यूपीएस हल्दी के दो छात्र अमृत नारायण व मुस्कान विजेता रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

 Ballia News : इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुर्जुग Ballia News : इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुर्जुग
बैरिया, बलिया : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड सत्तर साल की आयु पूरा कर चुके...
बलिया डीएम ने लिया निर्माणाधीन बस डिपो का जायजा, दिये यह निर्देश
Ballia News : रेलवे ओवर ब्रिज पर 10 घंटे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा यातायात, जानिएं वजह
टू-लेन सड़क का भूमि पूजन कर डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले - 'बलिया को मिल रहा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास...'
Indian Railway : इन तिथियों में परिवर्तित रूट से चलेगी ये ट्रेनें
बलिया : सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर दी जान, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Ballia News : राजेश हत्याकांड में सात गिरफ्तार, बाल अपचारी भी शामिल