JNCU BALLIA में हर्बल वाटिका का उद्घाटन, जानें इसकी उपयोगिता

JNCU BALLIA में हर्बल वाटिका का उद्घाटन, जानें इसकी उपयोगिता

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के परिसर में हर्बल वाटिका का उद्घाटन बीएचयू वाराणसी के कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं जाने माने वैज्ञानिक प्रो. आंनद कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने औषधीय पौधों के गुणों के बारे में विस्तार से बताया। वर्तमान परिदृश्य में इसकी उपयोगिता को भी समझाया।उन्होंने विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के छात्र छात्राओं को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया।

कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय द्वारा छात्रों को शोध एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया गया। कुलपति ने मुख्य अतिथि को एक औषधीय पौधा भेंट किया गया। विश्वविद्यालय में हार्टिकल्चर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर्बल वाटिका में लगभग 150  से अधिक विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधे लगाए गए है, जिनका आम जनमानस से सीधा नाता है। इसमें प्रमुख पौधों के रूप में रुद्राक्ष, लाल चंदन, सिंदूर इलायची, काला धतूरा, छुई मुई पारिजात सुपारी, खैर, इलायची, गोल मरीच, तेजपत्ता, हदजोड़ इंसुलिन, गिलोय, पान, अपराजिता, मोलश्री, सीता अशोक, अगस्त खीर, अश्वगंधा व श्याम तुलसी आदि है।

इन सभी का कॉरोना काल में सर्वाधिक उपयोग रहा तथा आयुर्वेद में इसकी अत्यंत उपयोगिता है। यह सभी पौधे दुर्लभ किस्म के है। कृषि विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. लालविजय सिंह ने बताया कि इस वाटिका में कई औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं, जो अलग-अलग बीमारियों के इलाज में काम आते हैं। छात्रों को उन पौधों की उपयोगिता के बारे में भी बताया, ताकि वे उनके महत्व के बारे में समझ सके और दूसरों को भी बता सकें। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सिंह, डॉक्टर खुश्बू दूबे, डॉ. नेहा विशेन सहित छात्र उपस्थित रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे की माता जी दुनिया में नहीं रही। उन्होंने सोमवार...
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 8 दिसम्बर का राशिफल
National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती