JNCU BALLIA में हर्बल वाटिका का उद्घाटन, जानें इसकी उपयोगिता

JNCU BALLIA में हर्बल वाटिका का उद्घाटन, जानें इसकी उपयोगिता

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के परिसर में हर्बल वाटिका का उद्घाटन बीएचयू वाराणसी के कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं जाने माने वैज्ञानिक प्रो. आंनद कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने औषधीय पौधों के गुणों के बारे में विस्तार से बताया। वर्तमान परिदृश्य में इसकी उपयोगिता को भी समझाया।उन्होंने विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के छात्र छात्राओं को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया।

कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय द्वारा छात्रों को शोध एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया गया। कुलपति ने मुख्य अतिथि को एक औषधीय पौधा भेंट किया गया। विश्वविद्यालय में हार्टिकल्चर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर्बल वाटिका में लगभग 150  से अधिक विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधे लगाए गए है, जिनका आम जनमानस से सीधा नाता है। इसमें प्रमुख पौधों के रूप में रुद्राक्ष, लाल चंदन, सिंदूर इलायची, काला धतूरा, छुई मुई पारिजात सुपारी, खैर, इलायची, गोल मरीच, तेजपत्ता, हदजोड़ इंसुलिन, गिलोय, पान, अपराजिता, मोलश्री, सीता अशोक, अगस्त खीर, अश्वगंधा व श्याम तुलसी आदि है।

इन सभी का कॉरोना काल में सर्वाधिक उपयोग रहा तथा आयुर्वेद में इसकी अत्यंत उपयोगिता है। यह सभी पौधे दुर्लभ किस्म के है। कृषि विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. लालविजय सिंह ने बताया कि इस वाटिका में कई औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं, जो अलग-अलग बीमारियों के इलाज में काम आते हैं। छात्रों को उन पौधों की उपयोगिता के बारे में भी बताया, ताकि वे उनके महत्व के बारे में समझ सके और दूसरों को भी बता सकें। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सिंह, डॉक्टर खुश्बू दूबे, डॉ. नेहा विशेन सहित छात्र उपस्थित रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन् सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश