अरे ! बलिया में ई-पास मशीनों का ये हाल

अरे ! बलिया में ई-पास मशीनों का ये हाल

 


बैरिया, बलिया। जनपद में राजकीय सस्ते गल्ले की दुकानों द्वारा राशन वितरण में लाई जाने वाली ई-पास मशीनों के बड़ी संख्या में खराब होने से ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रभावित है।  इसकी शिकायत इंटक के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने जिलाधिकारी से करते हुए जनहित में तत्काल ई-पास मशीनों को उपलब्ध कराने की मांग की। 

जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बिषय की गंभीरता को देखते हुए खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त को पत्र भेज कर जनपद में बड़ी संख्या में ई-पास मशीन की गड़बड़ी की स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में नगरीय क्षेत्र की 15 व ग्रामीण क्षेत्र की 25 दुकानों की मशीनें खराब होने का जिक्र करते हुए शासन से कम से कम 100 ई-पास मशीनें बलिया जनपद को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इस सम्बंध में कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने कहा कि ई-पास मशीन में आये दिन गड़बड़ी से दुकानदार व उपभोक्ताओं में तकझक व मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इस मशीन को क्षेत्रीय व जिला स्तर पर ठीक कर पाना भी संभव नहीं है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments