बलिया : ब्रहम बाबा के स्थान पर ग्राम पंचायत ने लगवाया माक्स लाइट
On




बैरिया, बलिया। स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्व. पं. रामअनन्त पाण्डेय की ग्राम पंचायत दलन छ्परा में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के निर्देश पर चुड़ामणि ब्रहम बाबा के स्थान पर ग्राम पंचायत की ओर नब्बे हजार रुपये की लागत से एक हाल माक्स लाइट लगाया गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी सुशील पाण्डेय व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ साहु ने किया। श्री पाण्डेय ने बताया कि दलन छ्परा गांव के विकास के लिए सांसद जी गम्भीर है। ग्राम पंचायत में 100 सोलर लाइट लगेगा। बिजली का कार्य शुरु हो गया है। चमचमाती सड़के बनेगी। दर्जनों विकास कार्य प्रस्तावित है। इस अवसर पर कामान्तक पाण्डेय, सिंहासन शर्मा, राजेश पाण्डेय, मृत्युन्जय उपाध्याय, मुन्ना पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, भुआल यादव, पप्पू पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव, सुबोध यादव, परशुराम यादव, चन्दन पांडेय आदि मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि दशरथ साहु ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
23 Jun 2025 10:38:35
UP PCS Transfer : योगी सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की तरफ...
Comments